

आजमगढ़ जिले के निजामाबाद क्षेत्र में एक ट्रक से टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गयी।
आजमगढ़: आजमगढ़ जिले के निजामाबाद क्षेत्र में एक ट्रक से टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रो ने मंगलवार को बताया कि सरायमीर थाना क्षेत्र के सरायमीर कस्बे के नई बाजार मोहल्ला निवासी अर्ब्दुरहमान (24) की नानी का सोमवार को निधन हो गया था।
नानी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अर्ब्दुरहमान अपने दो दोस्तों साकिब और वसीम के साथ एक ही मोटरसाइकिल से निजामाबाद कस्बे में स्थित अपने ननिहाल पहुंचा था। सोमवार देर रात वे तीनों घर लौट रहे थे, तभी रात करीब साढ़े 12 बजे फरीदाबाद मोड़ के पास एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में अब्दुल रहमान और साकिब की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि मंगलवार की सुबह एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान वसीम की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। (भाषा)
No related posts found.