पंजाब के गुरदासपुर में तीन तस्कर गिरफ्तार, 18 किलो हेरोइन बरामद

डीएन ब्यूरो

पंजाब पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अंतर राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुये तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 18 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है । अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी ।

सांकेतिक तस्वीर (फाइल)
सांकेतिक तस्वीर (फाइल)


चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अंतर राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुये तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 18 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है । अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी ।

अधिकारियों ने बताया कि ये आरोपी हेरोइन की खेप लेकर श्रीनगर से होते हुए अमृतसर जा रहे थे । उन्होंने बताया कि इस बीच पुलिस ने उन्हें बुधवार की देर रात गुरदासपुर से धर दबोचा।

इस अभियान की विस्तृत जानकारी ट्विटर पर साझा करते हुये पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा, ‘‘नशे के तस्करों को एक बड़ा झटका । गुरदासपुर पुलिस ने तस्करों के एक अंतरराज्यीय समूह का भंडाफोड़ किया, 17.960 किलो हेरोइन बरामद और तीन गिरफ्तार !’’

उन्होंने लिखा, ‘‘ये लोग मादक पदार्थ की इस खेप को श्रीनगर से होते हुए अमृतसर लेकर जा रहे थे ।’’ उन्होंने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है ।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि आगे की कार्रवाई जारी है ।

 










संबंधित समाचार