असम में सड़क हादसे में एक नेपाली परिवार के तीन लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

असम के तिनसुकिया जिले में सोमवार को एक सड़क हादसे में एक नेपाली परिवार के कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी।

सड़क हादसा (फाइल)
सड़क हादसा (फाइल)


तिनसुकिया: असम के तिनसुकिया जिले में सोमवार को एक सड़क हादसे में एक नेपाली परिवार के कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ बताया कि ब्रह्मपुत्र नदी के ऊपर भूपेन हजारिका सेतु पर यह हादसा हुआ।

उन्होंने कहा कि हादसा तब हुआ जब डूमडूमा से सादिया जा रहे डंपर तथा सादिया से तिनसुकिया जा रही एक ‘पिकअप वैन’ के बीच टक्कर हो गई।

यह भी पढ़ें | Assam: तिनसुकिया में ग्रेनेड विस्फोट,12 साल के बच्चे की मौत

अधिकारी ने बताया कि ‘पिकअप वैन’ में एक महिला समेत नेपाल के पांच लोग सवार थे जो एक शादी समारोह में भाग लेने के बाद असम से अपने देश जा रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस हादसे में दिलबहादुर सोनार, उसकी पत्नी डालमाया सोनार और बेटे विनोद की मौत हो गयी तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

अधिकारी ने कहा, ‘‘सादिया पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों की मदद की। घायल हुए लोगों को तिनसुकिया सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बतायी जाती है।’’

यह भी पढ़ें | Tinsukia Road Accident: असम में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने कार को मारी टक्कर हादसे में 7 लोगों की मौत और 12 अन्य लोग घायल

 










संबंधित समाचार