बीआरएस के बैठक परिसर में आग लगने से तीन लोगों की मौत, पांच घायल ,जानिये पूरा मामला

तेलंगाना के खम्मम जिले के एक गांव में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के बैठक परिसर में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 13 April 2023, 11:11 AM IST
google-preferred

हैदराबाद: तेलंगाना के खम्मम जिले के एक गांव में  सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के बैठक परिसर में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, बैठक के आयोजन के मौके पर पटाखे फोड़े गए थे और उनमें से एक पटाखा कथित तौर पर बैठक परिसर के पास स्थित एक झोपड़ी पर गिर गया।

उन्होंने बताया कि झोपड़ी में लगी आग को वहां मौजूद लोगों ने बुझा लिया लेकिन अंदर रखे गैस सिलेंडर पर किसी का ध्यान नहीं गया। झोपड़ी में रखा हुआ सिलेंडर फट गया जिससे विस्फोट के दौरान वहां मौजूद लोग घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि इस हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई। घायलों में से दो लोगों की पहले ही दिन में मौत हो गई थी, जबकि बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद ले जाने के दौरान एक अन्य घायल व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

एक चिकित्सक ने कहा कि इलाज के दौरान एक अन्य घायल व्यक्ति के दोनों पैर काटने पड़े।

बीआरएस प्रमुख और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने खम्मम जिले के रहने वाले मंत्री पी. अजय कुमार और मौके पर मौजूद सांसद नामा नागेश्वर राव से संपर्क किया और घटना का विवरण लिया।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिवारों को हर संभव मदद और समर्थन का आश्वासन दिया है।

अजय कुमार ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इसके अलावा घायलों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा।

मृतकों और घायलों में बीआरएस के कुछ कार्यकर्ता तथा एक पुलिसकर्मी शामिल है।

Published : 
  • 13 April 2023, 11:11 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement