जम्मू-कश्मीर के बडगाम में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: बडगाम में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकियों के 5 मददगार गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों के मुताबिक पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक संयुक्त टीम ने बडगाम जिले के बीरवाह इलाके के पाटकोटे में वाहनों की जांच के दौरान आतंकवादियों को पकड़ा।
यह भी पढ़ें |
Encounter in Kashmir: सुरक्षाबलों ने नाकाम की आत्मघाती हमले की साजिश, श्रीनगर एनकाउंटर दो आतंकी समेत तीन ढ़ेर
आतंकवादियों की पहचान मोहम्मद यूनिस डार, सैयद जहांगीर शाह और इरफान अहमद वागे के रूप में की गयी है। उनके पास से एक हथगोला, एके राइफल की 13 राउंड गोलियां और लश्कर के पोस्टर बरामद किए गए।