झारखंड में सड़क हादसे में तीन की मौत
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में बुधवार को बालू से लदे एक डंपर ने एक अन्य डंपर को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

जमशेदपुर: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में बुधवार को बालू से लदे एक डंपर ने एक अन्य डंपर को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि दोनों डंपरों पर बालू लदी थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक डंपर घाटशिला थाना क्षेत्र के फूलडुंगरी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर खराब हो गया था और उसका चालक और सहायक गाड़ी की मरम्मत कर रहे थे।
यह भी पढ़ें |
Jharkhand: पूर्वी सिंहभूम में हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर मारा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घाटशिला थाने के उपनिरीक्षक आर.के सिंह ने बताया कि तभी बालू से लदे दूसरे डंपर ने पहले डंपर को पीछे से टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि हादसे में टक्कर मारने वाले डंपर के चालक और दूसरे डंपर की मरम्मत कर रहे दोनों लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
झारखंड बूचड़खाना जा रहे ट्रक में मिले 24 गोवंश,एक तस्कर गिरफ्तार,जानिये पूरा मामला
सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान पवित्र कर्माकर (23), सनोज कर्माकर (24) और अंबुज महतो (26) के तौर पर हुई है।