

पं. दीन दयाल उपाध्याय के जन्मशती के अवसर पर तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया।
बहराइच: पं. दीन दयाल उपाध्याय के जन्मशती के अवसर पर तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया। जिसमें कई सरकारी विभागों ने प्रदर्शनी लगायी।
विकास खण्ड चित्तौरा व रिसिया में आयोजित अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी का शुभारम्भ पूर्व विधानसभा व विधान परिषद सदस्य अरूण वीर सिंह ने किया। मेले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, समाज कल्याण, विकास, बाल विकास, सूचना, शिक्षा, उद्यान, स्वास्थ्य, पशुपालन, कृषि, कौशल विकास, पालीटेक्निक सहित अन्य विभागों द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी पण्डालों का अवलोकन किया।
No related posts found.