Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर में नाबालिग से छेड़छाड़ के बाद फोटो-वीडियो वायरल की धमकी

फतेहपुर में एक पिता ने अपनी दो नाबालिग बेटियों के साथ हो रही छींटाकशी से परेशान हो पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर में नाबालिग से छेड़छाड़ के बाद फोटो-वीडियो वायरल की धमकी

फतेहपुर: जिले में एक पिता ने अपनी दो नाबालिग बेटियों के साथ हो रही छींटाकशी से परेशान हो पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कल्यानपुर थाना के एक गांव निवासी पिता ने बताया कि पड़ोस में अपने मामा के यहां रहने वाला एक लड़का बीते छह माह से उसकी बच्चियों को परेशान कर रहा है। दोनों बेटियां फतेहपुर में पढ़ती हैं और बस से स्कूल आती जाती हैं। लड़का बच्चियों के स्कूल जाने और आने में उनके पीछे पीछे आता जाता था और छींटाकशी करता था।

बच्चियों ने घर में बताया तो उसके मामा शैलेंद्र सिंह से शिकायत की, जिससे कुछ दिनों तक तो वह शांत रहा लेकिन पिछले दो महीने से बच्चियों के किसी काम से या खेलने के लिए घर से निकलती थी तो यह लड़का अपने दोस्तों के साथ फिर से बच्चियों के बाहर निकलने पर वैसी ही हरकत करने लगा है। चुपके से उनकी फोटो लेता था और वीडियो बनाता था। एक महीने से वह अपने काम से पंजाब गया था, जिसका फायदा उठाकर शोहदों ने 13 जुलाई को घर के मेन गेट के बाहर रात में चाकलेट, कोल्डड्रिंक रखना शुरु कर दिया और रात में दरवाजा खटखटाना तथा पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।

अगले दिन पत्नी ने शोहदों के घर में शिकायत की तो उनके परिजन उल्टा लड़ने में आमादा हो गए। आरोपी की बहन ने कहा कि भाई के पास बच्चियों के फोटो वीडियो हैं जो वायरल कर देगा। धमकी के बाद से बच्चियां सहमी हुई हैं। थाना प्रभारी रमाशंकर सरोज ने बताया कि केस दर्ज मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version