यूपी विधानसभा को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मची अफरा-तफरी

डीएन संवाददाता

लखनऊ में यूपी विधानसभा को बम से उड़ाने की धमकी की सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।

यूपी विधानसभा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
यूपी विधानसभा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था


लखनऊ: सोमवार को यूपी विधानसभा को बम से उड़ाने की धमकी की सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।

 

बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात ने 100 नंबर पर विधानसभा को उड़ाने की धमकी दी। जैसे ही सुरक्षा एजेन्सियों को इस टेलीफोन काल की जानकारी हुई उसी समय सभी सुरक्षा एजेन्सियों ने मिलकर विधानसभा को चारों ओर से मिलकर घेर लिया और सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया। हालांकि काफी समय मशक्कत करने के बाद भी बम निरोधक दस्ते समेत दूसरी सुरक्षा एजेन्सियों को विधानसभा से कोई भी संदिग्ध सामग्री नहीं मिली।

गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही विधानसभा से सफेद पाउडर मिली थी। जिसके बाद भी काफी हंगामा हुआ था। मामला विधानसभा से जुड़ा होने के कारण सुरक्षा एजेन्सियां मामले में कोई रिस्क नही लेना चाहती हैं। पुलिस को जिस नम्बर से धमकी भरी सूचना मिली उसकी छानबीन की जा रही है।










संबंधित समाचार