Bihar: बिहार के हजारों युवाओं का नौकरी का सपना फिर चकनाचूर, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द, 1 अक्टूबर को हुए थे एग्ज़ाम, जानिये पूरा अपडेट

सेंट्रल सलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल’ (सीएसबीसी) ने प्रश्नपत्र लीक होने के कारण एक अक्टूबर को आयोजित बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा मंगलवार को रद्द कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 October 2023, 11:54 AM IST
google-preferred

पटना: सेंट्रल सलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल’ (सीएसबीसी) ने प्रश्नपत्र लीक होने के कारण एक अक्टूबर को आयोजित बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा मंगलवार को रद्द कर दी।

सीएसबीसी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, ‘‘एक अक्टूबर को परीक्षा के दौरान कुछ उम्मीदवारों को नकल करते हुए पकड़ा गया था। कुछ केंद्रों पर उम्मीदवारों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और अन्य धोखाधड़ी वाले तरीकों का उपयोग करने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। परिणामस्वरूप, परीक्षा अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई है। नकल करते हुए पकड़े गए व्यक्तियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।’’

बयान में कहा गया,‘‘ इस परीक्षा में अनियमितताओं के संबंध में बोर्ड को बहुत सारी शिकायतें मिलीं है। परीक्षा की पवित्रता ख़त्म हो गई जिसके कारण एक अक्टूबर की परीक्षा रद्द कर दी गई। इसके अलावा सात अक्टूबर और 15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षाओं को भी अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।’’

बयान में कहा गया है कि परेशान करने वाली रिपोर्ट सामने आईं कि कुछ परीक्षार्थियों तक मोबाइल और अन्य अवैध तरीकों से प्रश्नों के उत्तर पहुंचे थे। कुछ हस्तलिखित उत्तर पुस्तिकाओं के साथ रंगे हाथ पकडे गए।

इस मामले में अब तक 21 जिलों में कुल 67 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और 148 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मामले की जांच कर रही बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के अपर पुलिस महानिदेशक नैय्यर हसनैन खान ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ईओयू के अधिकारियों ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं जिनकी जांच की जा रही है। इस संबंध में आने वाले दिनों में ईओयू द्वारा और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है।’’

Published : 
  • 4 October 2023, 11:54 AM IST

Related News

No related posts found.