महराजगंजः सिस्टम की लाचारी, बूंद-बूंद टपक रहा पानी और दम तोड़ रही RO मशीन

ग्राम पंचायत पिपरा रसूलपुर में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के दिए गए इंतजामों पर जिम्मेदारों ने ही पानी फेर कर रख दिया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की खास रिपोर्ट

Updated : 24 January 2024, 5:14 PM IST
google-preferred

महराजगंजः आजादी के अमृत महोत्सव पर ग्रामीणों, राहगीरों को सिक्के से शुद्ध पेयजल आरओ मशीन लगाकर मुहैया कराया जा रहा है। इस मशीन के देखरेख की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत को सौेंपी गई है। लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते इस मशीन से बूंद-बूंद पानी रिसता जा रहा है लेकिन किसी की भी नजर इस पर नहीं जा रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस मशीन पर पानी बचाने का नियम का स्पष्ट निर्देश भी चस्पा किया गया हैे, बावजूद इसके जिम्मेदारों की लापरवाही से बूंद-बूंद पानी बचाने के संकल्प की धज्जियां उड़ रही है।

डाइनामाइट न्यूज की टीम ने सदर विकास खंड के ग्राम पंचायत पिपरा रसूलपुर में लगी इस आरओ मशीन को देखा तो सारी सच्चाईयां स्वतः सामने आ गई। तकनीकि खराबी के कारण मशीन से बेवजह पानी टपक रहा है।

व्यर्थ बह रहा पानी
आरओ मशीन में एक-एक बूंद व्यर्थ बहकर जनप्रतिनिधियों को मुंह चिढाता नजर आ रहा है। जबकि इस मशीन से सटे ग्राम सचिवालय का आफिस भी है। बावजूद इसके जिम्मेदार इस मामूली कमी को लगातार नजर अंदाज कर उपहास का पात्र बनते जा रहे हैं।  

Published : 
  • 24 January 2024, 5:14 PM IST

Related News

No related posts found.