

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज ब्लॉक के कोल्हुई कस्बे में ग्राम पंचायत स्तर से सफाई व्यवस्था के लिए डस्टबिन रखवाई गई है। कूड़ा का उठान प्रतिदिन न होने से यहां भीषण गंदगी का अंबार लगा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
कोल्हुई (महराजगंज): शासन के निर्देशानुसार बृजमनगंज ब्लॉक के कोल्हुई कस्बे में जगह-जगह डस्टबिन रखा गया है। देख-रेख के अभाव में यह बेमतलब साबित हो रहा है। कूड़ा उठान नहीं होने से डस्टबीन खुद कूड़े की शक्ल अख्तियार कर चुके हैं।
स्वच्छ भारत मिशन फेल
स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर -घर से निकलने वाले सूखे और गीले कचरे को इधर -उधर फेंकने के बजाय जगह- जगह डस्टबीन लगाए गए हैं। ताकि आस-पास के घरों के लोग कूड़ा करकट फेंके और उसे जिम्मेदार डस्टबीन को भरने पर उसका उठान करें।
कोल्हुई कस्बे के जिम्मेदारों को इससे कोई मतलब नहीं है जिसका परिणाम है कि डस्टबीन अत्यधिक कूड़े से भरने के बाद पलट गया और आस-पास कूड़ा महीनों से बिखरा पड़ा है। लोग अब कचरा जमीन पर ही फेंक कर चले जा रहे हैं।
जागरुकता का भी अभाव
शासन का निर्देश भी है कि कूड़े को घर-घर से निकालकर डस्टबीन मे डालें। इसके लिए जिम्मेदारों को गांवों में जागरूकता कार्यक्रम चलाना चाहिए जिससे लोग कचरे को इधर-उधर न फेंके लेकिन प्रचार-प्रसार न होने से लोग चाहे जहां कचरा फेंक चलते बनते हैं।
बदबू से जीना मुहाल
डस्टबीन के बाहर फैली गीले और सूखे कचरे की गंदगी से अब बदबू उठने लगी है जिससे आसपास के लोगों का जीना दूभर हो गया है। बरसात के दिनों मे भी यही हाल रहा तो फैले हुए कूड़े कचरे से उठने वाली दुर्गन्ध संक्रामक बीमारियों का रूप ले सकती है।
No related posts found.