लखनऊ आने-जाने वाले पढ़ लें ये जरूरी खबर, कोरोना को लेकर जारी हुआ ये नया आदेश

यदि आप उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आने या जाने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ फिर एक नया आदेश जारी किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 April 2022, 12:12 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यदि आप उन लोगों में शामिल हैं, जो लखनऊ आने-जाने वाले हैं, तो ये खबर आपके लिये बेहद जरूरी है। देश में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। दिल्ली-एनसीआर से जुड़े राज्य के सभी जिलों और लखनऊ में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रशासन ने लखनऊ आने वाले लोगों के लिये कोविड टेस्ट कराने का आदेश जारी किया है। ये आदेश सरकार के कोविड-19 को रोकने की दिशा में किये जाने वाले प्रयासों के तहत जारी किये गये हैं। 

जिला प्रशासन ने अब लखनऊ आने वाले लोगों के लिये आगरा एक्सप्रेस-वे, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट और लखनऊ टोल प्लाजाओं पर कोविड-19 प्रबंधन से जुड़ी टीमें तैनात करने का फैसला लिया है। इन सभी स्थलों पर टीमें तैनात कर लखनऊ आने वालों का कोविड टेस्ट कराने का आदेश जारी किया गया है। 

जिला प्रशासन के आदेश के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, महाराष्ट्रनोएडा, गाजियाबाद से लखनऊ आने वाले यात्रियों की टेस्टिंग की जाएगी। इसके अलावा बैंक, बीमा, वित्तीय प्रबंधन से जुड़े संस्थानों और विदेश यात्रा करने वाले यात्रियों की भी विशेष जांच होगी। शिक्षण संस्थानों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, चिकित्सा विश्वविद्यालयों, फैकल्टी में फोकस सैंपलिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं। 

लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने रविवार को कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए 12 से 14, 15 से 17 और 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए सघन अभियान चलाने के भी खास निर्देश दिए हैं।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 2,183 नए मामले सामने आए हैं। एक ही दिन में देश में कोरोना के मामलों में करीब 90 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले 17 अप्रैल को कोरोना के 1150 मामले दर्ज किए गए थे।

Published : 
  • 18 April 2022, 12:12 PM IST

Related News

No related posts found.