राजस्थान रॉयल्स और संगकारा के रिश्तों के लेकर ये बात आई सामने, जानिये क्या रहेगी मोन ब्रोकमैन की भूमिका

कुमार संगकारा आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स में क्रिकेट निदेशक और मुख्य कोच की दोहरी भूमिका निभाते रहेंगे जबकि ट्रेवर पेनी उनके सहायक होंगे । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 20 March 2023, 3:50 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: कुमार संगकारा आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स में क्रिकेट निदेशक और मुख्य कोच की दोहरी भूमिका निभाते रहेंगे जबकि ट्रेवर पेनी उनके सहायक होंगे ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार श्रीलंका के लसिथ मलिंगा तेज गेंदबाजी कोच होंगे जबकि जुबिन भरूचा रणनीति, विकास और प्रदर्शन निदेशक होंगे । जाइल्स लंडिसे विश्लेषण और तकनीक कोच, सिद्धार्थ लाहिड़ी सहायक कोच और दिशांत याग्निक क्षेत्ररक्षण कोच होंगे ।

संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम ने जॉन ग्लोस्टर ( मुख्य फिजियो ), रॉब यंग ( टीम डॉक्टर ), एटी राजामनी प्रभु ( अनुकूलन कोच ) की सेवायें भी बरकरार रखी है।

मोन ब्रोकमैन टीम के मानसिक प्रदर्शन कोच होंगे जबकि नील बैरी सहायक फिजियो होंगे ।

राजस्थान रॉयल्स को पहला मैच दो अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से खेलना है ।

Published : 
  • 20 March 2023, 3:50 PM IST

Related News

No related posts found.