लोकसभा में मोदी सरकार के अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ खड़ी होगी ये पार्टी, किया ये बड़ा ऐलान

युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) ने संसद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत केंद्र सरकार का समर्थन करने और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ द्वारा लाए जाने वाले अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ मतदान करने का फैसला किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 July 2023, 12:39 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) ने संसद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत केंद्र सरकार का समर्थन करने और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ द्वारा लाए जाने वाले अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ मतदान करने का फैसला किया है।

छब्बीस दलों के विपक्षी गठबंधन ने प्रधानमंत्री से सदन के अंदर मणिपुर की स्थिति पर बयान देने की मांग करते हुए लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस पेश किया है। नोटिस स्वीकार कर लिया गया है, लेकिन इस पर बहस की तारीख पर फैसला लिया जाना अभी बाकी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वाईएसआरसीपी संसदीय दल के नेता विजयसाई रेड्डी ने कहा, ‘‘अविश्वास प्रस्ताव लाने से देश को कैसे मदद मिलेगी? मणिपुर और दो पड़ोसी देशों में अशांति के इस दौर में केंद्र सरकार को कमजोर करने की कोशिश करना राष्ट्रीय हित में नहीं है।’’

रेड्डी ने कहा, ‘‘यह समय एक-दूसरे के खिलाफ नहीं, बल्कि साथ मिलकर काम करने का है। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी सरकार का समर्थन करेगी और अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ मतदान करेगी।’’

वाईएसआरसीपी के पास लोकसभा में 22 और राज्यसभा में नौ सांसद हैं।

वाईएसआर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कहा कि पार्टी अगले सप्ताह राज्यसभा में दिल्ली सेवा अध्यादेश की जगह लाए जाने विधेयक पर सरकार के पक्ष में मतदान करेगी।

संसद के ऊपरी सदन में विधेयक को सहजता से पारित कराने के वास्ते भारतीय जनता पार्टी (भापजा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के लिए वाईएसआर कांग्रेस का समर्थन महत्वपूर्ण होगा।

No related posts found.