मेलबर्न भारतीय फिल्म महोत्सव में होगा इस फिल्म का प्रीमियर, जानिये आईएफएफएम की खास बातें

फिल्मकार सुधांशु सरिया की फिल्म ‘सना’ का ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न भारतीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफएम)-2023 में प्रीमियर होगा । इस फिल्म में राधिका मदान मुख्य भूमिका में हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 25 July 2023, 6:37 PM IST
google-preferred

मुंबई: फिल्मकार सुधांशु सरिया की फिल्म ‘सना’ का ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न भारतीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफएम)-2023 में प्रीमियर होगा । इस फिल्म में राधिका मदान मुख्य भूमिका में हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस फिल्म की पटकथा सरिया ने लिखी है और इसका निर्देशन भी उन्होंने ही किया है। इससे पहले शंघाई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, सांता बारबरा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव तथा अन्य वैश्विक महोत्सव में फिल्म ‘‘सना’’ का प्रदर्शन किया जा चुका है ।

सरिया ने कहा कि उन्हें गर्व है कि ‘सना’ को दुनियाभर के दर्शक पसंद कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘सना को दुनिया के अलग-अलग हिस्सों के दर्शकों को ले जाना असाधारण है और वह मेलबर्न के दर्शकों के समक्ष इस फिल्म के प्रदर्शन को लेकर उत्साहित हैं। आईएफएफएम की ऑस्ट्रेलिया में शानदार फिल्मों को लाने का समृद्ध इतिहास रहा है और हमें गर्व है कि सना को इस साल की सूची में शामिल किया गया है।’’

इस फिल्म में सोहम शाह, शिखा तलसानिया और पूजा भट्ट ने भी भूमिका निभाई है।

आईएफएफएम का आयोजन 11 से 20 अगस्त के बीच होगा, जिसमें 20 भाषाओं की करीब 100 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी।

Published : 
  • 25 July 2023, 6:37 PM IST

Related News

No related posts found.