देश की ये वाहन निर्माता कंपनी उतारेगी सात नये मॉडल, जानिये इनकी खासियत

टीवीएस मोटर कंपनी ने अफ्रीकी देश घाना में सात नए उत्पाद उतारने की सोमवार को जानकारी दी। कंपनी ने वहां अपाचे 180 और नियो एनएक्स समेत कई नए मॉडल उतारे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 March 2023, 3:46 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: टीवीएस मोटर कंपनी ने अफ्रीकी देश घाना में सात नए उत्पाद उतारने की सोमवार को जानकारी दी। कंपनी ने वहां अपाचे 180 और नियो एनएक्स समेत कई नए मॉडल उतारे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टीवीएस मोटर कंपनी में उपाध्यक्ष (अंतरराष्ट्रीय व्यापार) राहुल नायक ने एक बयान में कहा, ‘‘अफ्रीका के बाजार की मांगों को ध्यान में रखते हुए हमारे इन उत्पादों को विशेष तौर पर तैयार किया गया है, ये उत्पाद अच्छी गुणवत्ता वाले और भरोसेमंद हैं।’’

उन्होंने बताया कि इन उत्पादों में बेबेक, मोटरसाइकिल और तिपहिया वाहन शामिल हैं, जो घाना में ग्राहकों की दैनिक और अंतिम छोर तक संपर्क जैसी जरूरतों पर खरा उतरेंगे।

टीवीएस मोटर दुनिया की शीर्ष पांच दो पहिया वाहन कंपनियों में शामिल हैं और इसकी 80 से अधिक देशों में मौजूदगी है।

No related posts found.