देश की ये वाहन निर्माता कंपनी उतारेगी सात नये मॉडल, जानिये इनकी खासियत

डीएन ब्यूरो

टीवीएस मोटर कंपनी ने अफ्रीकी देश घाना में सात नए उत्पाद उतारने की सोमवार को जानकारी दी। कंपनी ने वहां अपाचे 180 और नियो एनएक्स समेत कई नए मॉडल उतारे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

घाना में उतारे सात नए उत्पाद
घाना में उतारे सात नए उत्पाद


नयी दिल्ली: टीवीएस मोटर कंपनी ने अफ्रीकी देश घाना में सात नए उत्पाद उतारने की सोमवार को जानकारी दी। कंपनी ने वहां अपाचे 180 और नियो एनएक्स समेत कई नए मॉडल उतारे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टीवीएस मोटर कंपनी में उपाध्यक्ष (अंतरराष्ट्रीय व्यापार) राहुल नायक ने एक बयान में कहा, ‘‘अफ्रीका के बाजार की मांगों को ध्यान में रखते हुए हमारे इन उत्पादों को विशेष तौर पर तैयार किया गया है, ये उत्पाद अच्छी गुणवत्ता वाले और भरोसेमंद हैं।’’

यह भी पढ़ें | Supreme Court: युवा कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के लिए राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत

उन्होंने बताया कि इन उत्पादों में बेबेक, मोटरसाइकिल और तिपहिया वाहन शामिल हैं, जो घाना में ग्राहकों की दैनिक और अंतिम छोर तक संपर्क जैसी जरूरतों पर खरा उतरेंगे।

टीवीएस मोटर दुनिया की शीर्ष पांच दो पहिया वाहन कंपनियों में शामिल हैं और इसकी 80 से अधिक देशों में मौजूदगी है।

यह भी पढ़ें | कपिल सिब्बल ने पहलवानों के प्रदर्शन के बीच उठाया ये बड़ा मुद्दा, जानिये क्या कहा










संबंधित समाचार