नीट परीक्षा में छात्राओं से इनरवियर उतरवाने का मुद्दा उठेगा संसद में
रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के नेता एनके प्रेमचंद्रन ने मंगलवार को कहा केरल में राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) के परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले छात्रा से इनरवियर (अंतर्वस्त्र) उतरवाने का मुद्दा लोकसभा में उठाया जाएगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
तिरुवनंतपुरम: रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के नेता एनके प्रेमचंद्रन ने मंगलवार को कहा केरल में राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) के परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले छात्रा से इनरवियर (अंतर्वस्त्र) उतरवाने का मुद्दा लोकसभा में उठाया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
खरगे बोले, सरकार ने संसद में मुद्दों को उठाने का नहीं दिया मौका, इसलिए कांग्रेस निकाल रही न्याय यात्रा
श्री प्रेमचन्द्रन कोल्लम लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।श्री प्रेमचंद्रन ने यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि कोल्लम के अयूर में नीट परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले लड़की के इनरवियर उतरवाने की घृणित घटना पर स्थगन प्रस्ताव के लिए नोटिस दिया है। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
Same Sex Marriage: सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह से जुड़ी याचिकाओं में उठाये गये मुद्दे को पर कही ये खास बात