

केरल सरकार ने नकदी संकट से जूझ रहे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम त्रावणकोर सीमेंट्स लिमिटेड को संकट से उबारने के लिए आपात वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। पढ़िए पूरी खबर डाइनमाइट न्यूज़ पर
तिरुवनंतपुरम: केरल सरकार ने नकदी संकट से जूझ रहे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम त्रावणकोर सीमेंट्स लिमिटेड को संकट से उबारने के लिए आपात वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है।
राज्य के उद्योग मंत्री पी राजीव द्वारा बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक में बुधवार को इस बाबत फैसला हुआ।
मंत्री ने कहा कि कंपनी के समक्ष कार्यशील पूंजी का जो संकट है उससे उसे उबारने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। इसके अलावा, 2010 से कंपनी का जो बकाया है उसके निपटान के लिए राजस्व मंत्री के तहत मंत्री स्तरीय बैठक बुलाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि देनदारियों के निपटान के लिए कंपनी की कोच्चि स्थित संपत्तियों की बिक्री के बारे में भी जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। (भाषा)
No related posts found.