हिंदी
पीड़िता ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर नौतनवा पुलिस को दी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
नौतनवा (महराजगंज): नौतनवा कस्बे के बाल्मिकी नगर वार्ड नं 6 में नहर पर स्थित गुमटी में बीती रात चोरों ने 1 हजार नकद सहित 25 हजार रूपए का सामान चुरा लिया। पीड़िता चंद्रावती देवी ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी दुकान बंद कर घर चली गई। रात में ही चोरों ने नकदी सहित सारा सामान चुरा लिया।
इन्वर्टर भी चुराया
पीड़िता चंद्रावती देवी ने बताया कि आज मंगलवार की सुबह जब दुकान खोलने पहुंची तो गुमटी का ताला टूटा हुआ मिला जब अंदर देखा तो गुमटी में रखा सामान गायब था। पीड़िता ने बताया कि सामान के साथ चोरों ने दुकान में रखा इन्वर्टर भी चुरा लिया था। पीड़िता ने नौतनवा पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कारवाई की मांग की है।

बोले एसएचओ
चोरी के इस मामले में एसएचओ नौतनवा ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि तहरीर मिली है चोरों की खोजबीन की जा रही है। किसी भी दशा में अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा। जल्दी इसका खुलासा किया जायेगा। पीड़िता की हर संभव मदद की जाएगी।
No related posts found.