Site icon Hindi Dynamite News

Faridabad: कारोबारी के घर से 30 लाख रुपये और आभूषण लेकर फरार हुए चोर

हरियाणा के फरीदाबाद में कारोबारी के घर से 30 लाख रुपये और आभूषण लेकर चोर फरार हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Faridabad: कारोबारी के घर से 30 लाख रुपये और आभूषण लेकर फरार हुए चोर

फरीदाबाद: मुजेसर थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर-23 में रहने वाले कारोबारी के घर से 30 लाख रुपये और आभूषण चोरी होने का मामला सामने आया है। वारदात तब हुई जब पूरा परिवार अपने-अपने काम पर गया था और घर में ताला लगा था। चोरों की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कारोबारी की पत्नी स्टाफ नर्स है, जिसकी शिकायत पर मुजेसर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक प्रेमनाथ मनचंदा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका संजय कॉलोनी स्थित राजेन्द्र चौक पर इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान है। दुकान पर वह अपने छोटे बेटे दीपांशु मनचंदा के साथ बैठते हैं, जबकि उनका बड़ा बेटा और बहू गुरुग्राम में रहते हैं। उनकी पत्नी सरकारी अस्पताल में एएनएम हैं।

घर पहुंचने पर घर का दरवाजा खुला पाया
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह करीब 10 बजे परिवार के सभी सदस्य घर में ताला लगाकर अपने-अपने काम पर गये थे। दोपहर करीब ढाई बजे जब उनकी पत्नी अस्पताल से घर पहुंची तो देखा कि उनके घर का मुख्य दरवाजा खुला था। ताला भी टूटा हुआ था। घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। मामले की जानकारी उन्होंने प्रेमनाथ और बेटे दीपांशु को दी।

इसके बाद सूचना पाते ही मुजेसर थाने की पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम, फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रेमनाथ के अनुसार वह अगले माह अपने बेटे की शादी करने की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने एक गोदाम खरीदा था। उसका भी भुगतान करना था। इसको लेकर घर में 30 लाख रुपये बेड में रखे थे और कुछ आभूषण भी पड़े थे, जिसे चोर ले गये। 

पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से उनकी पहचान करने में जुटी है। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
 

Exit mobile version