यूपी विधानसभा में पहुंचे ये दो नवनिर्वाचित विधायक, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की स्वार और मिर्जापुर जिले की छानबे (अनुसूचित जाति) विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में निर्वाचित विधायकों को विधानसभा अध्‍यक्ष सतीश महाना ने मंगलवार को पद की शपथ दिलायी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दो नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ
दो नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की स्वार और मिर्जापुर जिले की छानबे (अनुसूचित जाति) विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में निर्वाचित विधायकों को विधानसभा अध्‍यक्ष सतीश महाना ने मंगलवार को पद की शपथ दिलायी।

सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, ‘‘उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने विधानभवन में स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विधानसभा क्षेत्र-34 स्वार से उपचुनाव में निर्वाचित विधायक शफीक अहमद अंसारी एवं छानबे विधानसभा क्षेत्र-395 से निर्वाचित रिंकी सिंह (कोल) को विधानसभा के सदस्यता की शपथ दिलायी।’’

बयान के अनुसार, शपथ ग्रहण कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को संविधान एवं विधानसभा कार्य संचालन नियमावली की प्रति भेंट की। अध्यक्ष ने विधायकों को बधाई देते हुए कहा, ‘‘आप विधानसभा में एक जागरूक एवं सफल विधायक के रूप में कामयाब हों। जीवन में यशस्वी हों। सदन में होने वाली चर्चा में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निराकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष सिंह पटेल व रामपुर से विधायक आकाश सक्सेना, अपना दल (एस) के रामनिवास वर्मा तथा विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे व अन्य कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) के शफीक अहमद अंसारी ने सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 8,724 मतों से हराया। वहीं छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव में अपना दल (सोनेलाल) की रिंकी कोल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तथा समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार कीर्ति कोल को 9,587 मतों से हरा दिया।

स्वार सीट सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को एक मामले में सजा सुनाये जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के चलते रिक्त हुई थी। जबकि छानबे सीट अपना दल (एस) के विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन के बाद रिक्त घोषित की गयी थी। दोनों सीटों के लिए 10 मई को मतदान हुआ, जिसका परिणाम 13 मई को घोषित किया गया।

उल्लेखनीय है कि अब उत्‍तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के 255 विधायक हैं, जबकि उपचुनाव परिणाम आने के बाद उसके सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के विधायकों की संख्या 11 से बढ़कर 13 हो गयी है। भाजपा की एक अन्‍य सहयोगी निषाद पार्टी के छह विधायक हैं।

सदन में सपा के 109 विधायक हैं जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के नौ विधायक हैं। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के छह विधायक हैं, कांग्रेस और जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के दो-दो विधायक हैं और बहुजन समाज पार्टी के पास विधानसभा में एक सदस्य है।










संबंधित समाचार