विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे ये खिलाड़ी

छह बार के एशियाई चैम्पियनशिप पदकधारी शिवा थापा और 2019 एशियाई चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक भोरिया 30 अप्रैल से 14 मई तक उज्बेकिस्तान के ताशकंद में होने वाली आगामी पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम की अगुआई करेंगे।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 April 2023, 3:49 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: छह बार के एशियाई चैम्पियनशिप पदकधारी शिवा थापा और 2019 एशियाई चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक भोरिया 30 अप्रैल से 14 मई तक उज्बेकिस्तान के ताशकंद में होने वाली आगामी पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम की अगुआई करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शिवा ने दोहा में 2015 में विश्व चैम्पियनशिओप का कांस्य पदक जीता था, वह एक और पदक अपने नाम करना चाहेंगे। वह 63.5 किग्रा वजन वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

हाल में सबसे ज्यादा सुधार करने वाले मुक्केबाजों में से एक दीपक 51 किग्रा फ्लाईवेट वजन वर्ग में चुनौती पेश करेंगे।

दीपक ने 2021 में स्ट्रेंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट में 2016 रियो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता और 2019 विश्व चैम्पियन उज्बेकिस्तान के शाखोबिदिन जोइरोव को हराकर वैश्विक मंच पर सुर्खियां बटोरी थीं।

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘पुरुष टीम काफी कड़ी मेहनत कर रही है और मैं उन्हें शुभकामनायें देता हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि हर कोई देश को गौरवान्वित करेगा। ’’

भारतीय टीम 17 अप्रैल को ताशकंद के लिए रवाना होगी और विश्व चैम्पियनशिप से पहले कई देशों के ट्रेनिंग शिविर में हिस्सा लेगी।

चैम्पियनशिप में सात गत विश्व चैम्पियन शामिल हैं जिसमें फ्रांस के सोफियाने ओयूमिहा, जापान के टोमोया सुबोई और सेवोनरेट्स ओकाजावा, अजरबेजान के लोरेन अलफोन्सो, कजाखस्तान के साकेन बिबोसिनोव, क्यूबा के योनलिस हर्नांडिज मार्टिनेज और जुलियो ला क्रूज शामिल हैं।

भारतीय टीम में अनुभवी और 2022 एशियाई चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन भी शामिल हैं जो 57 किग्रा वजन वर्ग में हिस्सा लेंगे।

तोक्यो ओलंपियन और 2019 एशियाई चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता आशीष चौधरी दूसरी बार इस प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

हाल में स्ट्रेंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट का रजत पदक जीतने वाले गोविंद साहनी 48 किग्रा में अपना कौशल दिखायेंगे।

स्वर्ण पदक विजेता को दो लाख डॉलर, रजत पदक जीतने वाले को एक लाख डॉलर और दोनों कांस्य पदक विजेताओं को 50,000 डॉलर पुरस्कार राशि मिलेगी।

भारतीय टीम इस प्रकार है :

गोविंद साहनी (48 किग्रा), दीपक भोरिया (51 किग्रा), सचिन सिवाच (54 किग्रा), मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा), वरिंदर सिंह (60 किग्रा), शिवा थापा (63.5 किग्रा), आकाश सांगवान (67 किग्रा), निशांत देव (71 किग्रा) ), सुमित कुंडू (75 किग्रा), आशीष चौधरी (80 किग्रा), हर्ष चौधरी (86 किग्रा), नवीन कुमार (92 किग्रा) और नरेंद्र बेरवाल (92+ किग्रा)।

Published :