थेरेसा मे: लंदन की 120 इमारतें सुरक्षा जांच में फेल

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा है कि लंदन की 120 से अधिक बहुमंजिला इमारते सुरक्षा जांच में असफल है।

Updated : 29 June 2017, 2:02 PM IST
google-preferred

लंदन: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा है कि 100 से अधिक बहुमंजिला इमारतों के बाहरी ढांचे पर लगे अग्निरोधी सुरक्षा आवरण सुरक्षा जांच में खरी नहीं उतरीं।

एक रिपोर्ट के अनुसार, मे ने बुधवार को संसद की कार्यवाही के दौरान यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े: थेरेसा ने ग्रेनफेल टॉवर में लगी आग के लिए माफी मांगी

उन्होंने कहा, “बुधवार की सुबह तक देश भर के 37 स्थानीय प्राधिकार क्षेत्रों की 120 बहुमंजिला इमारतों की क्लैडिंग का परीक्षण किया गया और वह अग्निरोधी जांच में असफल पाए गए।”

यह भी पढ़े: ट्रंप के सलाहकारों ने फिलीस्तीन के राष्ट्रपति से मुलाकात की

यह भी पढ़े: ब्रिटेन में आतंकवाद रोधी अभियान में 4 लोग हिरासत में

लंदन के ग्रेनफेल टॉवर में लगी भीषण आगे के बाद इमारतों की सुरक्षा जांच की जा रही है। 24 मंजिला ग्रेनफेल टॉवर में लगी आग में 79 लोगों की मौत हो गई थी।

ब्रिटेन में 8 जून को हुए आम चुनाव के बाद से पहली बार प्रश्नकाल के दौरान सदन में मौजूद रहीं मे ने स्थानीय अधिकारियों से खुद अपनी इमारतों की सुरक्षा जांच करने का आग्रह किया है। (एजेंसी) 
 

Published : 
  • 29 June 2017, 2:02 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement