ट्रंप के सलाहकार ने फिलीस्तीन के राष्ट्रपति से की मुलाकात

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद और उनके वरिष्ठ सलाहकार जेयर्ड कुश्नर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने फिलीस्तीन के राष्ट्रपति के साथ बैठक की।

Updated : 22 June 2017, 2:59 PM IST
google-preferred

रामाल्लाह: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद और उनके वरिष्ठ सलाहकार जेयर्ड कुश्नर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने फिलीस्तीन के राष्ट्रपति के साथ बैठक की।

इससे पहले यह प्रतिनिधिमंडल फिलीस्तीन के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से भी मुलाकात कर चुका है।

यह भी पढ़े: अमेरिकी सीनेट ने ऊर्जा मंत्री के रूप में रिक पेरी को मंजूरी दी

एक रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार देर शाम व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि इजरायल के साथ शांति हासिल करने में समय लगेगा।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में ट्रंप नामित गोर्सच बने सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश

इजरायल की यात्रा करने वाले इस प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान शांति प्रक्रिया को पुनर्जीवित करने के प्रयास के लिए दोनों पक्षों का सहयोग हासिल करना है।

यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिखायी दरियादिली.. वेतन किया दान

जेयर्ड के इस एकदिवसीय दौरे में उनके साथ मध्य-पूर्व के लिए ट्रंप के दूत जैसन ग्रीनब्लाट भी हैं।

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, “कुश्नर और ग्रीनब्लाट ने फिलीस्तीनियों के लिए आर्थिक अवसरों और फिलीस्तीन में निवेश की जरूरत सहित कई मुद्दों पर राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ बात की।”

Published : 
  • 22 June 2017, 2:59 PM IST

Related News

No related posts found.