Stock Market:शेयर बाजार में मचा कोहराम, बैंक निफ्टी बना कमजोर कड़ी

डीएन ब्यूरो

वैश्विक बाजार के कमजोर रुझान से हतोत्साहित निवेशकों को स्थानीय स्तर पर यूटिलिटीज और पावर समेत सोलह समूहों में 7.34 प्रतिशत तक की बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी में करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट आई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

शेयर बाजार  लुडका
शेयर बाजार लुडका


मुंबई: वैश्विक बाजार के कमजोर रुझान से हतोत्साहित निवेशकों को स्थानीय स्तर पर यूटिलिटीज और पावर समेत सोलह समूहों में 7.34 प्रतिशत तक की बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी में करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट आई।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 874.16 अंक अर्थात 1.45 प्रतिशत लुढ़ककर 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 59,330.90 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 267.75 अंक यानी 1.5 प्रतिशत का गोता लगाकर 17,624.20 अंक पर रहा।

यह भी पढ़ें | Stock Market: जानिये केसे हुई शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी का ये रहा हाल

बीएसई का मिडकैप भी 1.29 प्रतिशत टूटकर 24,338.84 अंक और स्मॉलकैप 1.89 अंक गिरकर 27,623.85 अंक पर रहा।इस दौरान बीएसई में कुल 3658 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 2668 बिकवाली जबकि 890 में लिवाली हुई वहीं 100 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 37 कंपनियां लाल जबकि शेष 13 हरे निशान पर रही।

बीएसई में 16 समूहों में गिरावट रही। यूटिलिटीज समूह ने सबसे अधिक 7.34 प्रतिशत का नुकसान उठाया। इसी तरह पावर 6.79, सर्विसेज 6.23, कमोडिटीज 3.27, ऊर्जा 5.22, वित्तीय सेवाएं 2.48, दूरसंचार 3.79, बैंकिंग 3.06 और तेल एवं गैस समूह के शेयर 5.75 प्रतिशत लुढ़क गए। (वार्ता)

यह भी पढ़ें | फेड की ब्याज दर बढ़ोतरी से निवेशक निराश, जानिये सेंसेक्स-निफ्टी का हाल










संबंधित समाचार