

बिहार के सुल्तानगंज में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सुल्तानगंज: बिहार की राजधानी पटना के सुल्तानगंज क्षेत्र में हुए नीलेश मुखिया हत्याकांड में शामिल एक शूटर को गोली मार दी गई। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। यह घटना जेपी गंगा पथ पर शुक्रवार दोपहर को हुई। शूटर का नाम शाहनवाज है। जो इस बहुचर्चित हत्या मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुका था। दो अपराधियों ने शाहनवाज को तीन गोली मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला
डायनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, शाहनवाज अपने मित्र मोहम्मद कैश के साथ एक स्कूटर पर सवार होकर पीरबहोर थाना क्षेत्र में स्थित सिविल कोर्ट की ओर जा रहा था। स्कूटर का चालक उसका साथी था। मोहम्मद कैश ने पुलिस को बताया कि लगभग दोपहर 12:30 बजे, वे मस्जिद घाट के पास से गुजर रहे थे, तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने शाहनवाज पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने के कारण वह घायल होकर स्कूटर से गिर पड़ा।
अस्पताल ले जाने पर डॅाक्टरों ने क्या कहा
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए गांधी मैदान की ओर भाग गए। मोहम्मद कैश ने किसी तरह घायल शाहनवाज को अस्पताल पहुँचाया।जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर वारदात का जायजा लिया
इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जांच शुरू की। एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि शाहनवाज का एक विवादित आपराधिक इतिहास रहा है, जिसके कारण पुलिस इसे आपसी रंजिश या आपराधिक विवाद से जोड़ने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस पूरी गहनता से जांच कर रही है और सभी संभावित तथ्यों को ध्यान में रखकर कार्यवाही की जा रही है।