कानपुर: पुलिस चौकी के सामने शोरूम से लाखों की चोरी

कानपुर के स्वरूप नगर इलाके में पुलिस चौकी के सामने ही एक कपड़े के शोरूम में लाखों का सामान लेकर बदमाश फ़रार हो गया।

Updated : 1 June 2017, 4:35 PM IST
google-preferred

कानपुर: स्वरूप नगर जैसे वीआईपी इलाके के अंतर्गत देर रात बदमाशों ने शटर तोड़कर एक कपड़े के शोरूम में लाखों का सामान लेकर फ़रार हो गया। जानकारी के मुताबिक स्वरूप नगर थाने के अंतर्गत ‘एकांगना’ नाम से शीनू खंडेलवाल का डिज़ाइनर कपड़े का शो रूम है। सबसे बड़ी बात यह है कि कुछ ही कदम की दूरी पर नगर निगम चौकी भी है। जिसके बाद भी बेखौफ लुटेरों ने बिना किसी डर के वारदात को अंजाम दिया।

कपड़े का दुकान

दुकान के मालिक शीनू ने बताया कि शोरूम खोलते वक़्त देखा कि शटर के ताले टूटे पड़े है शटर करीब 2 से 3 इंच खुला हुआ था शंका होने पर अंदर जाने से पहले इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस शटर उठाकर अंदर जा कर देखा तो सभी के होश उड़ गए। अलमारियां, और बाकी का सामान बिखरा पड़ा था। जिसके बाद सीओ स्वरूप नगर और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर इसकी छानबीन की।

पुलिस चौकी

सीओ स्वरूप नगर ने बताया कि देर रात करीब 3 बजे के आसपास सरिए का इस्तेमाल कर शोरूम के शटर को उठाया वही ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए जिसके बाद चोरों ने शोरूम में रखा करीब एक लाख रुपये कैश, कुछ ज्वैलरी, 1 लैपटॉप और कुछ डिज़ाइनर कपड़े लेकर चोर फ़रार हो गए। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।

Published : 
  • 1 June 2017, 4:35 PM IST

Related News

No related posts found.