यूपी से युवक को हिरासत में लेने के बाद छोड़ा गया, ट्रेन में आग से हुई तीन मौतें, जानिये मामले में ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

केरल में पिछले रविवार को एक ट्रेन में आग लगने से तीन लोगों की मौत के मामले में उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ते एटीएस ने बुलंदशहर के स्याना में एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया, हालांकि पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

केरल में ट्रेन में लगाई गई थी आग
केरल में ट्रेन में लगाई गई थी आग


बुलंदशहर: केरल में पिछले रविवार को एक ट्रेन में आग लगने से तीन लोगों की मौत के मामले में उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ते एटीएस ने बुलंदशहर के स्याना में एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया, हालांकि पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ को एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस की टीम ने सोमवार रात बुलंदशहर के स्याना थाना क्षेत्र के अकबराबाद मोहल्ले में एक घर में छापेमारी की और शाहरुख नामक युवक को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। हालांकि पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें | केरल में ट्रेन में आग लगाने और तीन लोगों की मौत के मामले में संदिग्ध गिरफ्तार, जानिये पूरा अपडेट

शाहरुख के पिता यामीन ने दावा किया कि उनका बेटा पिछले दो महीने से घर में ही था और इस दौरान वह केरल नहीं गया था।

यामीन ने कहा कि पुलिस कल रात उनके बेटे को घर से पूछताछ के लिए ले गई थी और बाद में उन्हें पता चला कि शाहरुख को छोड़ दिया गया है।

यह भी पढ़ें | Train Caught Fire: लखनऊ से ट्रेन में सवार 10 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत, 20 लोग घायल, कोच में लगी भीषण आग, जानिये पूरा अपडेट

गौरतलब है कि पिछले रविवार को अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस ट्रेन में एक अज्ञात व्यक्ति ने एक यात्री पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी थी। इस घटना में कुल आठ लोग झुलस गए थे। इस घटना के बाद एक महिला, पुरुष तथा एक बच्चा लापता हो गये थे जिनके शव रविवार देर रात रेल की पटरी पर पाए गए थे। एटीएस में इसी मामले में शाहरुख को पकड़ा था।










संबंधित समाचार