Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: बर्थडे के बहाने युवक ने छात्रा को बुलाया होटल, फिर केक खिला कर किया ये घिनौना काम

यूपी में एक लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामल सामने आया है। छात्रा को आरोपीत लड़के ने अपना बर्थडे मनाने के लिए होटल के कमरे में बुलाया था। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: बर्थडे के बहाने युवक ने छात्रा को बुलाया होटल, फिर केक खिला कर किया ये घिनौना काम

कानपुरः मॉल रोड स्थित एक होटल में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां एक छात्रा को पहले लड़के ने बर्थ डे पार्टी के बहाने से बुलाया और इस अपराध को अंजाम दिया।

मामला मॉल रोड एक होटल का है। जहां 16 फरवरी को छात्रा को उसके एक दोस्त ने अपने बर्थडे पर बुलाया था। यहां उसके अन्य दोस्त भी थे और पार्टी हुई। सभी दोस्तों के जाने के बाद छात्रा ने भी उसे हॉस्टल छोड़ने के लिए कहा तो आरोपित ने उसे केक खाने की बात कहकर रोक लिया। उसने केक खाया तो बेहोश हो गई। जब छात्रा को होश आया तो उसके कपड़े इधर-उधर पड़े हुए थे। जब उसने आरोपी को फोन किया तो बदले में उसने मैसेज कर स्माइली भेजी। छात्रा इंदौर की मूल निवासी है, जो यहां मेडिकल की पढ़ाई कर रही है।

जब युवती ने होटल पर जाकर पता किया तो एक मुंबई के युवक की आईडी लगी हुई थी। छात्रा ने अपने होस्टल जाकर अपने परिवार को इस बारे में बताया। शुक्रवार को छात्रा डीआइजी ऑफिस पहुंची थी। वहीं दूसरी और इस बारे में एसपी ने कहा की उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है। 

Exit mobile version