बोर्ड परीक्षाओं के काॅपियों के मूल्यांकन का कार्य समाप्त, फरेंदा में 15 दिनों में एक लाख से अधिक उत्तर पुस्तिकाएं 544 शिक्षकों ने जांची

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में बोर्ड परीक्षाओं के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए तीन केंद्र बनाए गए हैं। शनिवार को काॅपियों के मूल्यांकन का कार्य समाप्त हो गया। फरेंदा के सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर काॅलेज में आज इस कार्य को अंतिम रूप दे दिया गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर काॅलेज
सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर काॅलेज


फरेंदा (महराजगंज): बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन को लेकर तमाम अटकलों का दौर शनिवार को काफी जद्दोजहद के बाद संपन्न हुआ। शिक्षकों के मूल्यांकन कार्य बहिष्कार के बाद लगभग 81 हजार काॅपियों का मूल्यांकन ठप हो गया था।

कार्य पर दोबारा आने के बाद शिक्षकों ने काफी तेजी से उत्तर पुस्तिकाओं के जांच कार्य को निपटाया। डाइनामाइट न्यूज की टीम ने फरेंदा के सेंटर पर पहुंचकर शिक्षकों से उनकी राय जानी। 

यह बने सेंटर
बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन कार्य में महराजगंज जनपद में कुल तीन सेंटर बनाए गए थे। महराजगंज इंटर काॅलेज में 104175, सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर काॅलेज फरेंदा में 114824 तथा गणेश शंकर इंटरमीडिएट काॅलेज महराजगंज में 134530 काॅपियों की जांच हुई। 
बोले प्रिंसिपल 
सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य साकिर हुसैन ने डाइनामाइट न्यूज से हुई विशेष बातचीत में बताया कि 16 मार्च से काॅपियों का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ हुआ था। आज यह कार्य संपन्न हुआ। कुल 544 शिक्षकों ने 1 लाख 18 हजार 174 काॅपियों का मूल्यांकन किया। 
रिजल्ट को लेकर जिज्ञासा
उत्तर पुस्तिकाओं का कार्य संपन्न होने के बाद अब विद्यार्थियों में रिजल्ट को लेकर जिज्ञासा बनी हुई है। हालांकि पिछले वर्ष की तरह ही इस साल भी यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के 2024 के रिजल्ट की घोषणा 25 अप्रैल से पहले की जा सकती है। 










संबंधित समाचार