Delhi Air Port: हवाई अड्डे पर उतरी महिला ने 11 करोड़ की कोकीन के 59 कैप्सूल निगले, जानिये कैसे हुआ बड़ी तस्करी का खुलासा

डीएन ब्यूरो

गिनी-बिसाऊ की एक महिला को दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 11 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया है। सीमा शुल्क विभाग ने रविवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: गिनी-बिसाऊ की एक महिला को दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 11 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया है। सीमा शुल्क विभाग ने रविवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान के अनुसार, 18 जून को इथियोपिया के अदीस अबाबा से आने के बाद यात्री को हवाई अड्डे पर रोका गया था।

इसमें कहा गया है कि जांच के दौरान पता चला कि उसने मादक पदार्थ युक्त 59 कैप्सूल निगल लिया था। यात्री को एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उससे कैप्सूल उगलवाया गया, जिनमें से 724 ग्राम कोकीन मिली।

बयान में कहा गया है कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और कोकीन जब्त कर ली गई है।










संबंधित समाचार