महराजगंज : ज्वेलरी की दुकान में शटर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी से हड़कंप, एक बार फिर पुलिसिया सुरक्षा पर उठे सवाल

कोल्हुई क्षेत्र ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़ कर लाखों का जेवर चोर उठा ले गए । पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था व पहरे पर एक बार फिर सवाल उठे है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Updated : 21 February 2023, 5:37 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र मे  बभनी चौराहे पर स्थित पीहू ज्वेलर्स नामक दुकान पर बीती रात शटर का दोनों ताला तोड़ कर चोरी हो गई, चोरो ने लाखों के जेवरो पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना के कारण क्षेत्र में दहशत मच गई है।

फूलमनहा निवासी स्वर्णकार सतीश वर्मा पुत्र अनिरुद्ध वर्मा ने बताया कि वह पांच महीने पहले कोल्हुई क्षेत्र के बभनी चौराहे पर  दुकान खोले है। प्रतिदिन की तरह रविवार को भी देर शाम को दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे।

सोमवार को सुबह 9  बजे जैसे ही वह दुकान पर पहुंचे वहा का नजारा देख उनके होश उड़ गए। दुकान के शटर का दोनो ताला टूटा हुआ था और अंदर के लॉकर का भी ताला टूटा हुआ मिला। दुकानदार ने बताया करीब डेढ़ लाख का सोने और चादी का सामान चोरी हुआ है जिसकी शिकायत उन्होंने कोल्हुई थाने में तहरीर देकर की है।

क्षेत्र के लोग पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहे कि मुख्य सड़क पर दुकान स्थित है फिर भी चोर इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने में कामयाब कैसे हो गए।

 

No related posts found.