प्रधानमंत्री मोदी और केन्द्रीय मंत्रियों की मॉर्फ्ड तस्वीरों का इस्तेमाल करके लोगों को चूना लगाने वाला ठग पहुंचा सलाखों के पीछे

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य कई केन्द्रीय मंत्रियों की मॉर्फ्ड तस्वीरों का उपयोग करके लोगों को चूना लगाने वाला नोएडा का एक ठग सलाखों के पीछे पहुंच गया है।

Updated : 21 April 2023, 8:14 AM IST
google-preferred

नोएडा: सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य कई केन्द्रीय मंत्रियों की मॉर्फ्ड तस्वीरों का उपयोग करके लोगों को चूना लगाने वाला नोएडा का एक ठग सलाखों के पीछे पहुंच गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि मोहम्मद कासिफ (36) प्रधानमंत्री और केन्द्रीय मंत्रियों आदि के साथ अपनी तस्वीरें जोड़कर उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करता था और अपनी रसूख बताकर लोगों को ठगता था।

पुलिस ने बताया कि कासिफ को यूपी एसटीएफ ने बुधवार को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक मर्सिडीज़ कार व मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

यूपी एसटीएफ (नोएडा इकाई) के एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया, ‘‘गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद कासिफ है। वह नोएडा के सेक्टर-107 स्थित ग्रेट वैल्यू शरणम अपार्टमेंट में रह रहा था।’’

उन्होंने बताया, ‘‘मोहम्मद कासिफ अपने पिता के साथ महाराष्ट्र में म्यूजिक वन न्यूज़ चैनल चलाता था। उसमें आर्थिक रूप से नुकसान होने के बाद वह ठगी करने लगा।’’

मिश्रा ने बताया कि खुफिर विभाग से जानकारी मिली थी कि प्रधानमंत्री और अन्य केन्द्रीय मंत्रियों की मॉर्फ्ड तस्वीरें एक व्यति इंटरनेट पर अपलोड कर उसका दुरुपयोग कर रहा है।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान एसटीएफ ने बुधवार को उसे गिरफ्तार किया।

मिश्रा ने बताया कि कासिफ के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Published : 
  • 21 April 2023, 8:14 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement