मेघालय, नगालैंड में नयी सरकार का शपथ ग्रहण आज

मेघालय में एनपीपी नेता और निवर्तमान मुख्यमंत्री सी के संगमा की अगुवाई में गठित गठबंधन सरकार मंगलवार सुबह शपथ ग्रहण करेगी, जबकि नगालैंड में भी एनडीपीपी के नेफ्यू रियो की अगुवाई में बनी सर्वदलीय सरकार आज ही शपथ लेगी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 7 March 2023, 10:37 AM IST
google-preferred

कोहिमा/शिलॉन्ग: मेघालय में एनपीपी नेता और निवर्तमान मुख्यमंत्री सी के संगमा की अगुवाई में गठित गठबंधन सरकार मंगलवार सुबह शपथ ग्रहण करेगी, जबकि नगालैंड में भी एनडीपीपी के नेफ्यू रियो की अगुवाई में बनी सर्वदलीय सरकार आज ही शपथ लेगी।

इन दोनों सरकारों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी शामिल है।

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोनों पूर्वोत्तर राज्यों की राजधानी में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लगातार पांचवीं बार मुख्यमंत्री बन रहे 72 वर्षीय रियो अपने राज्य में सर्वदलीय सरकार का नेतृत्व करेंगे, जहां कोई विपक्षी दल नहीं होगा। नगालैंड में पहले भी दो बार सर्वदलीय सरकार बन चुकी है, लेकिन दोनों ही मामलों में राजनीतिक दल शांति समझौते के लिए केंद्र सरकार और एनएससीएन (आईएम) के पूर्व विद्रोहियों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता के वास्ते संयुक्त मोर्चा बनाने की कवायद के तहत एकजुट हुए थे।

एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन ने हाल ही में संपन्न नगालैंड चुनाव में राज्य विधानसभा की 60 सीटों में से 37 सीटें जीतीं।

मेघालय में एनपीपी नीत गठबंधन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। गठबंधन को 45 विधायक समर्थन दे रहे हैं, जिनमें भाजपा के दो विधायक भी शामिल हैं।

एनपीपी प्रमुख सी के संगमा कैबिनेट के अन्य मंत्रियों के साथ मंगलवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनकी पार्टी ने 27 फरवरी को हुए चुनाव में 26 सीटें जीती हैं।

 

Published : 
  • 7 March 2023, 10:37 AM IST

Related News

No related posts found.