रुस विपक्ष के नेता एलेक्सी नवालनी 30 दिन की हिरासत में

डीएन ब्यूरो

रूस में मॉस्को की एक अदालत ने अनाधिकृत रैली का आह्वान करने के मामले में विपक्ष के नेता एलेक्सी नवालनी को 30 दिन की हिरासत में भेज दिया।

विपक्षी नेता एलेक्सी नवालनी
विपक्षी नेता एलेक्सी नवालनी


मास्को: रूस में मॉस्को की एक अदालत ने अनाधिकृत रैली का आह्वान करने के मामले में विपक्ष के नेता एलेक्सी नवालनी को 30 दिन की हिरासत में भेज दिया। जस्टिस वलेंटिन कुलेशोव ने अपने फैसले में कहा कि श्री नवालनी ने अनाधिकृत रूप से प्रदर्शन का आह्वान कर प्रशासनिक संहिता का उल्लंघन किया है। अदालत ने नवालनी को 30 दिनों के लिए हिरासत में भेज दिया। 

यह भी पढ़ें: उत्तर कोरिया ने जापान सागर में छोड़े दो मिसाइल, जांच में जुटी खुफिया एजेंसी

यह भी पढ़ें | मॉस्को पहुंचे PM मोदी, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत की तैयारी, पुतिन के साथ होगी शिखर वार्ता

 

नवालनी


यह भी पढ़ें: हेलीकाप्टर दुर्घटना में 2 चालकों सहित चार की मौत
नवालनी ने मॉस्को सिटी कौंसिल के चुनाव की उम्मीदवारी से कई विपक्षी नेताओं को वंचित किए जाने के विरोध में रैली का आह्वान किया था। 
अदालत के फैसले के बाद श्री नवालनी ने अपने ट्वीट में कहा , “तीस दिन का कारावास। मुझे कुछ कहना है, इसलिए शनिवार को सड़कों पर उतरें। जब तक हमें अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है, तब तक हम हिरासत में हैं।” (वार्ता)

यह भी पढ़ें | PM Modi in Russia: बम-बंदूक और गोलियों के बीच शांति वार्ता संभव नहीं, बातचीत के रास्ते पर चलना होगा, पुतिन से बोले पीएम मोदी










संबंधित समाचार