Accident in Maharajganj: होली की रात बनी कोहराम की रात, मची अफरा-तफरी

डीएन ब्यूरो

होली की रात भीषण आग लगने से लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई है। आग में जलकर हजारों का सामान खाक हुआ। घटना के बारे में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



महराजगंजः मंगलवार की रात करीब 11 बजे महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र झुलनीपुर चौराहा पर स्थित चाय और दवा की दुकान में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस आग से लोगों के बीच अखरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ेंः Crime in UP- डीजे को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई लड़ाई, कई गंभीर घायल 

इस आग में हजारों का समान जलकर खाक हो गया। वहीं चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात एसएसबी के जवान भीषण आग को देख आग को बुझाने में लग गए। जहां लोगों ने इसकी सुचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड आने के पहले ही जवानों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया था।

यह भी पढ़ेंः Mirzapur- रेलवे स्टेशन पर दुल्हे से बिछड़ी नई-नवेली दुल्हन, फिर.. 

आग की चपेट में चाय दुकान के मालिक श्याम बिहारी का 20 हजार का नुकसान और दवा दुकान के मालिक अनिल दुबे का लगभग 60 हजार का नुकसान हुआ है। इस दौरान झुलनीपुर एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट, साजिदअली, गौतम, शशिपाल, अतुल, सजय यादव आदि लोग उपस्थित रहे।










संबंधित समाचार