ग्वालियर में बदमाशों के हौसले बुलंद, सैर पर निकली कलेक्टर की पत्नी से मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने लूटी सोने की चैन

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में खरगोन के कलेक्टर की पत्नी की सोने की चेन मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने छीन ली। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 July 2023, 10:03 AM IST
google-preferred

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में खरगोन के कलेक्टर की पत्नी की सोने की चेन मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने छीन ली। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि घटना रविवार को विश्वविद्यालय क्षेत्र में एमपीसीटी कॉलेज के पास हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘खरगोन कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा की पत्नी पूषा सिंह सुबह करीब छह बजे सैर पर निकली थीं, तभी दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लोगों ने उनकी सोने की चेन छीन ली। वर्मा के रिश्तेदार विंडसर हिल्स इलाके में रहते हैं।’’

उन्होंने कहा कि लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है और अपराधियों को पकड़ने के लिए तीन टीम गठित की गई है तथा सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

Published : 

No related posts found.