विकसित उत्तर प्रदेश 2047 : सरकार का महायोजना दस्तावेज, बदलने वाला है प्रदेश का चेहरा
योगी सरकार ने “विकसित उत्तर प्रदेश 2047” के तहत प्रदेश को एक वैश्विक आर्थिक शक्ति बनाने की रूपरेखा तैयार की है। योजना में पांच शहरों को वर्ल्ड-क्लास बनाने, लखनऊ-कानपुर को एआई हब बनाने और एक्सप्रेसवे नेटवर्क का विस्तार शामिल है।