Crime in Rajasthan: झुंझुनू के जौहरी ने नहीं मानी बदमाशों की ये मांग, हमलवारों ने गोली मारकर की हत्या
राजस्थान के झुंझुनू जिले में 30 लाख रुपये की रंगदारी देने से इनकार करने पर जौहरी को उसकी दुकान पर ही दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने कथित तौर पर गोली मार दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![जौहरी की गोली मारकर हत्या](https://static.dynamitenews.com/images/2023/08/14/the-jeweler-of-jhunjhunu-did-not-accept-the-demand-of-the-miscreants-the-assailants-shot-him-dead/64d9c7e83d690.jpg)
जयपुर: राजस्थान के झुंझुनू जिले में 30 लाख रुपये की रंगदारी देने से इनकार करने पर जौहरी को उसकी दुकान पर ही दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने कथित तौर पर गोली मार दी।
एक अधिकारी ने बताया कि घटना सहाद गांव की है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
Crime News: हत्या के मामले में बदमाशों ने की आरोपी की गोली मारकर हत्या, दो पर गोलीबारी, जानिये राजस्थान के ये मामला
अधिकारी के मुताबिक, पीड़ित की पहचान राहुल सोनी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने रंगदारी मांगने के लिए पीड़ित को पहले फोन कॉल किया, लेकिन उसने मांग मानने से इनकार कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इसके बाद आरोपी उसकी दुकान पर पहुंचे और रंगदारी मांगने लगे। उन्होंने बताया कि जब सोनी ने दोबारा इनकार किया, तो आरोपियों ने उस पर गोली चला दी, जो उसके जबड़े में लगी है।
यह भी पढ़ें |
Crime News: उदयपुर में एक ही परिवार के 4 मासूम बच्चों समेत 6 लोगों की संदिग्ध मौत, क्षेत्र में मचा हड़कंप
पुलिस उपाधीक्षक गोपाल सिंह ने कहा, ‘‘पीड़ित को इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है।’’ उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।