Crime in Rajasthan: झुंझुनू के जौहरी ने नहीं मानी बदमाशों की ये मांग, हमलवारों ने गोली मारकर की हत्या

राजस्थान के झुंझुनू जिले में 30 लाख रुपये की रंगदारी देने से इनकार करने पर जौहरी को उसकी दुकान पर ही दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने कथित तौर पर गोली मार दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 August 2023, 11:51 AM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान के झुंझुनू जिले में 30 लाख रुपये की रंगदारी देने से इनकार करने पर जौहरी को उसकी दुकान पर ही दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने कथित तौर पर गोली मार दी।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना सहाद गांव की है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक, पीड़ित की पहचान राहुल सोनी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने रंगदारी मांगने के लिए पीड़ित को पहले फोन कॉल किया, लेकिन उसने मांग मानने से इनकार कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इसके बाद आरोपी उसकी दुकान पर पहुंचे और रंगदारी मांगने लगे। उन्होंने बताया कि जब सोनी ने दोबारा इनकार किया, तो आरोपियों ने उस पर गोली चला दी, जो उसके जबड़े में लगी है।

पुलिस उपाधीक्षक गोपाल सिंह ने कहा, ‘‘पीड़ित को इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है।’’ उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Published : 
  • 14 August 2023, 11:51 AM IST

Related News

No related posts found.