Site icon Hindi Dynamite News

Basti Suicide: आहत किशोर ने की आत्महत्या, दारोगा की गई कुर्सी, जानिये बस्ती में क्या हुआ

उत्तर प्रदेश के बस्ती में बर्थडे पार्टी में बुलाकर टार्चर का वीडियो बनाकर बर्बरता की सारी हदें पार कर दी गई, जिसके बाद मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में कप्तानगंज के थानेदार पर भी गाज़ गिरी हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Basti Suicide: आहत किशोर ने की आत्महत्या, दारोगा की गई कुर्सी, जानिये बस्ती में क्या हुआ

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती में बर्थडे पार्टी में बुलाकर टार्चर का वीडियो बनाकर बर्बरता की सारी हदें पार कर दी गई, जिसके बाद मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में कप्तानगंज के थानेदार पर भी गाज़ गिरी हैं।  

युवक के परिजनों ने बताया कि उनके बेटे के साथ एक बर्थडे पार्टी के दौरान मारपीट की गई, उसके कपड़े उतरवाए गए और उसके ऊपर पेशाब किया गया। इस अपमान को वह सहन नहीं कर पाया और घर आकर आत्महत्या कर ली। मृतक संतकबीर नगर के निघरी गांव का रहने वाला था, जो अपने मामा के घर बस्ती में रहता था।

पीड़ित परिवार तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए लड़के के शव को पास के पुलिस स्टेशन में ले गया। हालांकि, उनका आरोप है कि पुलिस ने शुरू में कोई मामला दर्ज नहीं किया। इसके बाद परिवार लड़के के शव को पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय ले गया और धरना दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बस्ती एसपी गोपाल कृष्ण ने मामले में कार्रवाई करते हुए कप्तानगंज थानेदार दीपक दुबे को निलंबित कर दिया साथ ही चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया हैं। 

युवक के परिजनों के मुताबिक पुलिस ने मामले में समय रहते कार्रवाई नहीं की आगर ऐसा होता तो उनका बेटा ये कदम ना उठाता।

Exit mobile version