महराजगंज: सडकों पर ओवरलोडिंग वाहनों का आतंक जारी, पढ़िये ये खास रिपोर्ट

डीएन संवाददाता

यातायात पुलिस के सामने ही सड़कों पर जीवन को जोखिम में डालने का खेल लगातार जारी है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सडकों पर ओवरलोडिं वाहनों का आतंक
सडकों पर ओवरलोडिं वाहनों का आतंक


सिसवा बाजार (महराजगंज): जनपद में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रत्येक चौराहे पर यातायात पुलिस होने के बावजूद धड़ल्ले से भारी वाहनों पर ओवलोडिंग का खेल लगातार जारी है। ओवरलोडिंग से कभी भी बडा़ हादसा हो सकता है।

दो पहिया वाहन
डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में लोगों ने कहा कि भारी ओवरलोडिंग वाहनों की आवाजाही सड़कों के दोनों पटरियों पर अक्सर बनी रहती है। चौड़ी ट्रालियों पर काफी ऊंचाई तक गन्ना लाद कर मिल में ले जाया जा रहा है, जिससे सड़कें जाम हो जा रही हैं ऐसे में दो पहिया वाहनों को निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं पैदल राहगीर भी इससे होने वाले हादसे के कारण संभलकर चलने को विवश हैं। 

चार पहिया वाहन
ट्रालियों और ट्रकों की आवाजाही के बीच चार पहिया वाहनों का भी मार्ग पर आना जाना लगा रहता है। ओवरलोडिंग वाहन पलटने की दशा में कभी भी बडा हादसा की आशंका व्यक्त की जा रही है। 
आसपास के दुकानदार
सडकों के दोनों पटरियों पर तमाम दुकानें भी हैं। यहां के व्यापारियों में भी ओवरलोडिंग वाहन पलटने से होने वाली क्षति को लेकर भय बना हुआ है। बावजूद इसके यातायात पुलिस इन ओवरलोडिंग वाहनों की रोकटोक नहीं कर रही है। 

झूलते बिजली के हाइटेंशन तार
हाइटेंशन तार भी ढीले होकर लटक रहे हैं। अमरनाथ ने बताया कि ओवरलोड ट्रालियों के कारण आए दिन विधुत तार टूट जाते हैं सोमवार को प्रातः भी ट्राली ट्रैक्टर के टक्कर से विधुत खम्बा टूट गया जिससे नगर सहित तीन फीडर का लाइट गुल हो गई तीन फीडरो कि बिजली आपूर्ति तीन घंटे बाधित हो गई, सिसवा कस्बे की बिजली आपूर्ति 12 घंटे बाद देर शाम को बहाल हुई। 
सीओ बोले
इस संदर्भ मे सीओ निचलौल अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि यातायात जागरूकता कार्यक्रम चला कर वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है साथ ही रिफ़लेक्टर भी लगाये जा रहे है। फिर भी गड़बड़ियां मिल रही है तो उन वाहनों की खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।










संबंधित समाचार