देहरादून: उत्तराखंड उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाने जा रहा है। राज्य में देश का पहला उच्च शिक्षा विद्या समीक्षा केंद्र स्थापित किया जा रहा है। मंगलवार को शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में केंद्र का शिलान्यास किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,डॉ. रावत ने जानकारी दी कि यह केंद्र लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा और इसे एक साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि विद्या समीक्षा केंद्र के जरिए अब उच्च शिक्षा संस्थानों के शैक्षणिक कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग और मूल्यांकन किया जा सकेगा।
शिक्षा मंत्री ने यह भी घोषणा की कि शीघ्र ही विद्या समीक्षा केंद्र का मोबाइल एप भी लॉन्च किया जाएगा। एप के दूसरे चरण में सरकारी महाविद्यालयों के साथ-साथ अनुदानित एवं निजी महाविद्यालयों और विद्यालयों को भी इस केंद्र से जोड़ा जाएगा।
गौरतलब है कि अब तक विद्या समीक्षा केंद्र की व्यवस्था केवल विद्यालयी शिक्षा तक सीमित थी। पहली बार किसी राज्य ने इसे उच्च शिक्षा में लागू करने का निर्णय लिया है, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सकेगी।

