

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में गुरूवार की दोपहर करीब बजे लगी भीषण आग में 10 लोगों की एक दर्जन से अधिक झोपड़ियां जल कर राख हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलिया: जनपद के रसड़ा तहसील क्षेत्र के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के कलना गांव के राजभर बस्ती में गुरूवार की दोपहर करीब बजे लगी भीषण आग में 10 लोगों की एक दर्जन से अधिक झोपड़ियां जल कर राख हो गई।
आग की लपटों के बीच फंसकर तीन बकरियां, एक गाय व एक पड़ियां जिंदा जल कर मर गई। ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
इस आग में रामबिलास राजभर, नंदू राजभर, केशव राजभर, रामाश्रय राजभर, हरेंद्र राजभर, संजय राजभर, मुटुर राजभर की एक दर्जन से अधिक झोपड़ियों सहित उसमें रखे घर-गृहथी का सभी सामान धू-धू कर राख हो गया। ग्रामीण व फायर ब्रिगेड जब तक आग पर काबू पाते तब तक रामबिलास की तीन बकरियां, संजय की एक पड़िया तथा केशव की एक गाय झुलस कर दम तोड़ दिया।
आग के इस कहर से पीड़ित परिवार खुले आसमां के नीचे आ गए हैं। सूचना पर पुलिस व राजस्व के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच कर पीड़ितों से वार्ता कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
No related posts found.