बृजमनगंज में आग ने दिखाया विकराल रूप, पचास से अधिक घर जलकर स्वाहा, एक भैंस की दर्दनाक मौत

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत विश्रामपुर में शुक्रवार को डंठल जलाने के कारण उत्पन्न चिंगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया। धीरे-धीरे आग ने पचासों घरों को अपनी चपेट में ले लिया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 April 2024, 6:49 PM IST
google-preferred

बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत विश्रामपुर के लोगों के लिए शुक्रवार का दिन काला साबित हुआ।
खेत में डंठल जलाने के कारण उठी चिंगारी ने पचास से अधिक घरों में भयंकर तबाही मचाई। घर में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।

जलने से एक भैंस की दर्दनाक मौत की भी खबर है।

करीब तीन घंटे तक चले इस आग के ताडंव के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल छाया हुआ है।

नम आंखों से किसानों ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि घर में बेटियों की शादी के लिए रखा अनाज व नगदी के साथ सभी घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। एक सिलेंडर फट जाने के कारण आग ने और भयावह रूप ले लिया था।

अपने-अपने नुकसान को बचाने के लिए ग्रामीणों ने बाल्टियों में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया।

लोगों ने अग्निशमन दल को भी फोन किया किंतु करीब दो घंटे बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची।

राजस्व टीम भी मौके पर पहुंचकर क्षति का आंकलन कर रही थी।

Published : 
  • 19 April 2024, 6:49 PM IST

Advertisement
Advertisement