एशियाई पैरा खेलों में दो स्वर्ण पदक जीतने वालीं शीतल देवी के परिवार का अभिनंदन किया गया

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में अधिकारियों ने रविवार को पैरों से तीर चलाने वालीं शीतल देवी के परिवार का अभिनंदन किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दो स्वर्ण पदक जीतने वालीं शीतल देवी के परिवार का अभिनंदन किया गया
दो स्वर्ण पदक जीतने वालीं शीतल देवी के परिवार का अभिनंदन किया गया


जम्मू: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में अधिकारियों ने रविवार को पैरों से तीर चलाने वालीं शीतल देवी के परिवार का अभिनंदन किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शीतल देवी एशियाई पैरा खेलों में एक ही सत्र में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं। शीतल (16) हाथ नहीं होने के कारण अपने पैरों से तीर चलाती हैं।

शीतल ने महिलाओं के व्यक्तिगत कंपाउंड वर्ग में 27 अक्टूबर को शीर्ष स्थान हासिल किया था। इससे पहले उन्होंने कंपाउंड मिश्रित वर्ग में स्वर्ण और महिला युगल में रजत जीता था।

अधिकारियों ने बताया कि शीतल देवी की उल्लेखनीय प्रतिभा और दृढ़ संकल्प की सराहना करते हुए उपायुक्त देवांश यादव के नेतृत्व में किश्तवाड़ जिला प्रशासन ने शीतल के परिवार से मुलाकात की और उनका अभिनंदन किया।

अधिकारियों ने बताया कि किश्तवाड़ के उपायुक्त शीतल के परिवार से मिलने उनके घर गए और उनकी बेटी की असाधारण उपलब्धि पर व्यक्तिगत रूप से उन्हें बधाई दी।

अपनी यात्रा के दौरान, यादव ने परिवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जन्मजात दिव्यांगता के बावजूद देश को गौरवान्वित करने के लिए ‘गोल्डन गर्ल’ की प्रशंसा की।

उपायुक्त ने शीतल के परिवार को जिला प्रशासन की ओर से आवश्यक सहायता का आश्वासन भी दिया।

अधिकारियों ने कहा कि शीतल ने ना केवल अपने जिले और केंद्र शासित प्रदेश बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है।

 










संबंधित समाचार