महराजगंज: आखिर दर्जनों लोगों को लहूलुहान करने वाले बंदर को लोगों ने पकड़ ही लिया है। पिछले कई दिनों से आतंक मचाकर लोगों को काट कर घायल करने वाले बंदर को डीएफओ पुष्प कुमार ने पकड़ी रेंज में पूरी रात कैम्प कर के वनकर्मियों के साथ खूंखार बंदर को पकड़वा लिया।
यह भी पढ़ें: डीडीओ ने कंप्यूटर ऑपरेटर को जूतों से पीटा, हाई कमान जाएगा मामला
सदर कोतवाली के रामनगर में पिछले कई दिनों से खूंखार बंदर का आतंक जारी था। कम से कम दर्जन भर दे ज्यादा लोगों को काट कर बंदर ने घायल कर दिया था। डीएफओ पुष्प कुमार ने पकड़ी रेंज में पूरी रात कैम्प कर के वनकर्मियों के साथ खूंखार बंदर को पकड़वा लिया। जानकारी के अनुसार बंदर के आतंक से लोग इतने भयभीत थे कि बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया था। बंदर का आतंक रामनगर समेत अगल- बगल के आधादर्जन गांवों में फैला हुआ था।
यह भी पढ़ें: जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव आज जारी, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
बंदर के आतंक से लोग इतना भयभीत थे कि कल कुछ ग्रामीण बन्दर के न पकड़े जाने के विरोध में चक्का जाम भी कर दिया था।

