महराजगंजः भीषण ठंड और कोहरे से कारोबार भी मंदा, सर्द मौसम में जानिये बाजारों का हाल

डीएन संवाददाता

जनपद में शनिवार सुबह से ही घने कोहरे की चादर दिखाई दी। बर्फीली सर्द हवाओं ने भी लोगों की जीवनशैली पर विपरीत असर दिखाया। पढें डाइनामाइट न्यूज की विस्तृत रिपोर्ट

शनिवार को जगह-जगह रहा घना कोहरा
शनिवार को जगह-जगह रहा घना कोहरा


महराजगंजः जनपद में सर्द मौसम की मार जारी है। गुरूवार और शुक्रवार को सूर्य ने दर्शन दिए तो लोगों को मामूली राहत जरूर मिली लेकिन शनिवार को घने कोहरे और ठंड ने लोगों को कांपने के लिये मजबूर कर दिया। ठंड का प्रभाव बाजारों और कारोबार पर भी पड़ रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जनपद में शनिवार को तो सुबह से ही सडकों पर घना कोहरा सडकों पर पसरा रहा। अमहवा, पकडी, चेहरी आईटीएम में ठंड से लोगों का बुरा हाल रहा। पश्चिमी विक्षोभ और उत्तरी क्षेत्र से आ रही हवाओं के कारण मौसम में बदलाव का दौर साफ दिखाई दिया।

शनिवार सुबह-सुबह कोहरा, बादल छाया रहा पर जैसे ही बादल हटे उत्तरी सर्द हवा के झोंके ने ठंडक बढा दी। बर्फीली हवा दिनभर लोगों को ठिठुराती रही। 

सडकों पर रेंगते नजर आए वाहन 
अत्यधिक गलन पडने के कारण सडकों पर वाहनों की गति भी रेंगती नजर आई। वाहन चालकों के नाखून तक ठंड का असर साफ दिखाई दे रहा था।  

ठंड के आगे लगन फीकी
वैवाहिक लगन के बाद भी हाड कंपाती ठंड ने मार्केट की दुकानों पर ग्राहकों का टोटा कर दिया। पूरे दिन से लेकर शाम तक दुकानों पर बैठे दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते नजर आए। 

जहां दिखा अलाव, वहीं ठिठक गए
सर्द बर्फीली हवाओं ने लोगों को रूकने पर इस कदर मजबूर कर दिया कि राहगीर, वाहन चालक आदि लोग जहां अलाव जलता देख रहे थे वहीं बैठकर हाथ सेंकने लग रहे थे। 










संबंधित समाचार