ओलंपिक स्थगित करने को लेकर फैसला चार सप्ताह के अंदर लिया जाएगा : बैक

वैश्विक महामारी का रुप ले चुके कोरोना वायरस के कारण इस वर्ष जुलाई में जापान के टोक्यो में होने वाले ओलंपिक के आयोजन को लेकर खतरे के बीच अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बैक ने रविवार को कहा कि ओलंपिक स्थगित करने का फैसला चार सप्ताह के अंदर लिया जाएगा।

Updated : 23 March 2020, 2:41 PM IST
google-preferred
मॉस्को: वैश्विक महामारी का रुप ले चुके कोरोना वायरस के कारण इस वर्ष जुलाई में जापान के टोक्यो में होने वाले ओलंपिक के आयोजन को लेकर खतरे के बीच अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बैक ने रविवार को कहा कि ओलंपिक स्थगित करने का फैसला चार सप्ताह के अंदर लिया जाएगा।
 
टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 24 जुलाई से नौ अगस्त तक होना है। एथलीट समुदाय के भेजे पत्र में बैक ने कहा,“अपने साझेदारों के साथ बैठक में हमने कोरोना को लेकर विश्वभर के हालातों और ओलंपिक पर इसके पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चर्चा की जिसमें इसे स्थगित करना भी शामिल था। हम इसको लेकर काफी मेहनत कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि इस बारे में फैसला अगले चार सप्ताह के भीतर ले लिया जाएगा।”
 
 
आईओसी अध्यक्ष के मुताबिक जापान में कोरोना के कारण हालात सुधरने के बाद टोक्यो ओलंपिक को निर्धारित समय में कराने का हौसला बढ़ा है।
 

 
उन्होंने कहा,“एक तरफ जापान में हालात में सुधार हो रहा है और लोगों ने ओलंपिक मशाल का गर्मजोशी से स्वागत किया है। इससे हमारा इसे निर्धारित समय में कराने को लेकर हौसला बढ़ा है।” बैक ने साथ ही कहा कि ओलंपिक को रद्द करना समिति के एजेंडे में शामिल नहीं है और टूर्नामेंट की नयी तारीखों के बारे में इस बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई है।
 
 
उल्लेखनीय है कि वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर के खेल प्रभावित हुए हैं और ओलंपिक के आयोजन को लेकर भी खतरा पैदा हो गया है।(वार्ता)

Published : 
  • 23 March 2020, 2:41 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement