Stay Home Stay Safe: कोरोना वायरस के कहर ने करवाए मंदिर के कपाट बंद, लिया गया बड़ा फैसला

कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए लोगों की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में लेहड़ा मंदिर को भी कुछ समय के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 March 2020, 1:47 PM IST

महराजगंजः कोरोना वायरस को लेकर काफी सावधानियां बरती जा रही हैं। जिस दौरान शनिवार को फरेन्दा तहसील में स्थित लेहड़ा मंदिर के कपाट को बंद करने का निर्णय लिया गया है। 

यह भी पढ़ेंः महराजगंज की बड़ी ख़बर- हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल

बता दें कि ये निर्णय कोरोना वायरस को लेकर लोगों की सुरक्षा के लिए लिया गया है। जिससे इस महामारी से श्रद्धालुओं को बचाया जा सके। सरकार के आदेश का पालन करते हुए मंदिर के महंत ने मंदिर को बंद करने का निर्णय लिया है। मंदिर अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः DN Exclusive- पांच महीने से लावारिस की तरह भटक रहे हैं निलंबित आईएएस अमरनाथ उपाध्याय, अकड़ हुई ढ़ीली

 

आदेश की कॉपी

लेहड़ा मंदिर महंत ने कहा कि कोरोना वायरस एक गंभीर समस्या बनकर उभरी है। इससे बचने के लिए लोगों को सतर्क रहना चाहिए। यह बीमारी लोगों से लोगों की बहुत तेजी से फैल रही है सरदारों के साथ आम नागरिक भी भीड़-भाड़ जाने से बचें।

Published : 
  • 21 March 2020, 1:47 PM IST